

फिरोजपुर,भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज फिरोजपुर द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ मनाई गई वाल्मीकि जयंती
28 अक्टूबर फिरोजपुर ( शिवम सेठी)
जानकारी देते हुए केंद्रीय भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रधान सुनील सहोता ने बताया कि सृष्टिकरता वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि मंदिर फिरोजपुर छावनी द्वारा हर साल शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अकाली दल विधायक सरदार जोगिंदर सिंह जिंदू ,सुरेंद्र सिंह बब्बू, मोंटू वोहरा मौजूद रहे! पूर्व विधायक सरदार जोगिंदर सिंह जिंदू ने इस मौके पर कमेटी मेंबरों को बधाई दी और परमात्मा से अरदास की कि वह उन सभी को बल बक्शे ताकि वह हर साल वाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाते रहे!जानकारी देते हुए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के वाइस प्रधान पंजाब अमन द्रविड़ ने जो बाल्मीकि समाज की लड़कियां जज बनी है उन सभी को इस मौके पर उन्होंने बधाई दी और उनसे अपील की की आने वाले समय में वह दलित परिवार के बच्चों को पढ़ाई में या जज बनने को लेकर सुझाव देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी! मंदिर कमेटी द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई यह झांकियां पूरे बाजार में से होते हुए वाल्मीकि मंदिर फिरोजपुर छावनी में जाकर खत्म हुई लोगों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया जगह-जगह लोगों द्वारा लंगर लगाए गए! फिरोजपुर की राजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भगवान श्री वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस भव्य स्वागत करने के लिए राजा वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विशाल सेन, विनोद शर्मा बंटी ,कमल ,विशाल वर्मा संजू ,रितेश कुमार व अन्य मेंबर मौजूद रहे इस मौके पर विक्रम भट्ट, संतराम ,सुनील हंस, जगसीर गोल्ड, रतनलाल, वेद प्रकाश, चेतन दास, विक्रम लोधी, सतपाल प्रधान, अंशु द्रविड़ व अन्य गण मान्य उपस्थित रहे।




