




दिल्ली (कपिल ढाका)दिल्ली के चर्चित फिल्म निर्देशक सुधीर गौतम की हिन्दी फीचर फिल्म नैन मटक्का की शूटिंग पूरी हुई ।।
निर्देशक सुधीर गौतम ने बताया कि फिल्म नैन मटक्का की 15 दिन लगातार दिल्ली के विभिन्न स्थानो पर शूटिंग की गयी जिसमें प्रमुख स्थान लाल किला,जामा मस्जिद,इंडिया गेट, मौजपुर,दुर्गापुरी,चांद बाग, भजनपुरा, श्रीराम कालोनी (खजूरी)आदि है और हमारी फिल्म नैन मटक्का में देश विदेश के कलाकारो ने काम किया है जिसमें दिल्ली,गाजियाबाद,लखनऊ,गोरखपुर ,बहराईच ,बीकानेर(राजस्थान),जमशेदपुर,ईटारसी,मुम्बई, सीवान(बिहार) विराटपुर(नेपाल) के कलाकारो ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया
निर्देशक सुधीर गौतम ने मजाकिया अंदाज में बताया कि दीवाली 2023 को सभी को नैन मटक्का करने का मौका मिलेगा अर्थात फिल्म दीवाली 2023 को देश विदेश के सिनेमाघरो में नजर आएगी
वही सुधीर गौतम ने अपनी अगली फिल्म घपला की घोषणा की

