

दो बहन की लगी सरकारी नौकरी तो ढाणियों की महिलाओ ने किया सम्मान
की लाइन टाइम जिला ब्युरो चिफ. सरूप प्रजापत.
बालोतरा. ग्राम पंचायत लापुंदङा निवासी गरीब परिवार से दो बहनों की सरकारी नौकरी लगने पर नवरात्र के प्रथम दिन ढाणियों की महिलाओ ने उनका मान सम्मान किया तथा मिठाई भी बांट खुशी मनाई।
अणची कुमारी पुत्री लाधाराम लेघा का तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप मे रा उ प्रा वि जगराम की ढाणी मे नियुक्ति व अन्तरों पुत्री नरसिंगा राम लेघा नर्सिंग ओफिसर बनने पर उनके परिवार व आस पास की ढाणियों ने दोनों बैटियो का सम्मान किया। ग्राम विकास अधिकारी मानी चौधरी ने बताया कि दोनो बहनो के पिता आपस मे सगे भाई है।
उपस्थित महिलाओ को इन बैटीयो ने कहा कि पूर्व संरपच बांकाराम चौधरी गवरी व्यख्याता की प्रेरणा से शिक्षा हासिल कर इन पदो पर पहुंच सकी। इन्हौने सभी को कहा कि बैटिया शिक्षा तो क्या हर क्षेत्र में अच्छे मुकाम को हासिल कर गई है, बच हर परिवार अपने बालक व बालिकाओ को सम्मान पढाई करवाए।




