





प्रेक्षाध्यान दिवस
30 सितम्बर 2023
हर वर्ष 30 सितम्बर को प्रेक्षाध्यान दिवस मनाया जाता है। आज कोलकाता में तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य, आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रेक्षाध्यान दिवस का आयोजन किया गया। मुनि श्री ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का अवदान प्रेक्षाध्यान के इतिहास को बताते हुए प्रेक्षाध्यान में श्वास प्रेक्षा के महत्व को बताया और यह भी मार्गदर्शन दिया कि प्रेक्षा ध्यान जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह एक संपूर्ण जीवन शैली है। मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने एक गीत का संगान किया। श्वासप्रेक्षा का प्रयोग प्रेक्षा फाउंडेशन के सह संयोजक श्रीमान विमल जी गुणेचा ने करवाया एवं आपने प्रेक्षा फाउंडेशन के अंतर्गत होने वाले सभी गतिविधियों की जानकारी दी। प्रेक्षाध्यान के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमान रंजीत जी दुगड़ ने
भावक्रिया के महत्व को समझाया। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षकों ने प्रेक्षागीत का संगान किया। ईस्ट जोन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मंजु जी सिपाणी ने मंगल भावना करवाई। लगभग 150 से अधिक लोगों की उपस्थित रही। इस कार्यक्रम का संचालन मुनि श्री परमानंद जी ने किया।
रिपोर्टर: रश्मि सुराणा






