






तेरह दीप महामंडल विधान मे की पूजा
श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी में तेरह दीप महामंडल विधान बहुत ही धूमधाम के साथ प्रतिष्ठाचार्य पंडित नरेश चंद जैन हस्तिनापुर के निर्देशन मे किया गया। इस विधान के आठवे दिन आज नित्य नियम की पूजा के साथ उत्तम त्याग धर्म अंगीकार किया जिसमें सौधर्मइंद्र श्री अजय कुमार जैन श्रीमती सुनीता जैन, विधान के कुबेर इंद्र श्री मयंक जैन एवं श्रीमती प्राची जैन, ईशान इंद्र श्री नरेश चंद जैन, यज्ञ नायक श्री अरविंद जैन ,महेंद्र इंद्र श्री नीरज जैन एवम्ं श्रीमती कविता जैन थे। विधान का आयोजन बड़े बाबा युवा समिति की ओर से दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान मे किया गया।
वरदान जैन मीडिया प्रभारी






