











गणेश जैन फलसूंड (जैसलमेर) केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का दौरा
फलसुंड में आयोजित बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 132जयंती के आयोजन में कर रहे शिरकत पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा , पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह जोधा ,खेताराम फलसूंड सरपंच रतनसिह जोधा पंवार,सोहन पूरा सरपंच पठान खान कोपरिट अध्यक्ष कालुसिंह जी जोघा शिवलाल भंवर राम बुटाराम ओमप्रकाश लोहिया गणेश जैन पत्रकार सहित कई जनप्रतिनिधि मोजूद
हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने बाबा साहेब के नारों से पंडाल को किया गुजाईमान
मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पंवार पहुंचे फलसुंड ग्रामीणों द्वारा ढोल नगारा से स्वागत किया गया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित प्रोग्राम में कर रहे शिरकत।



प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 