
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
||अर्हम||
जय भिक्षु जय महाश्रमण
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“सामायिक-दिवस”
Typ Kolkata-main
14 सितम्बर 2023 गुरुवार
(भाद्रव कृष्णा अमावस्या)
पर्युषण पर्व का तीसरा दिन “सामायिक-दिवस”
तेयुप कोलकाता-मैन आप सभी श्रावक समाज से अनुरोध करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर चारित्र आत्मा के सानिध्य में अभिनव सामायिक करे एवं इस उपक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दे ।
गणधर गौतम ने भगवान महावीर से पूछा – “भंते ! सामायिक का अर्थ क्या है ?”
भगवान महावीर ने कहा – “हे गौतम ! आत्मा का समाधि योग में रहना ही सामायिक है । अर्थात समभाव के द्वारा सम्यक ज्ञान ही सामायिक है ।”
जैन श्रावक का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है – सामायिक । जो लोग दीर्घ साधना नही कर सकते उनके लिये नित्य न्यूनतम 48 मिनिट की साधना सामायिक कहलाती है । सामायिक तनाव-मुक्ति का सफल उपाय है । सामायिक भीतर की सुखद अनुभूति है । हर समस्या का समाधान समता की साधना करने में है ।
विचारों की भीड़ से एकान्त में जाना, बुद्धि और मन को सम करना, विभाव से स्वभाव में आना, चंचलता से स्थिरता में आना, सामूहिक जीवन से वैयक्तिकता की ओर प्रस्थान करना, गृहस्थ भाव से साधुता की ओर चलना, यह सब सामायिक ही है ।
शुद्ध सामायिक आत्मा को मोक्ष के द्वार तक ले जाती है ।
आज कम से कम 3 सामायिक करने का लक्ष्य रखें ।
ॐ अर्हम✳
निवेदक:-🙏
तेरापंथ युवक परिषद् , कोलकाता-मैन
सेवा-संस्कार-संगठन
।। 🧡41 वर्षों से संघ व समाज की सेवा में प्रयासरत आपकी अपनी संस्था ।।
।।नूतन चिंतन नया विकास, युवकों में जागे विश्वास ।।
अध्यक्ष- ऋषभ सुराणा
मंत्री- नमन सुराणा






कवयित्री अनीता सुराणा को मिला “भारत रत्न अटल सम्मान” 