रमेश कुमार ने तहसीलदार का कार्य भार संभाल
अमर यादव बालेसर। सोमवार को रमेश कुमार ने सेखाला तहसील कार्यालय में तहसीलदार का कार्य भार ग्रहण किया। इस अवसर पर ऑफिस कानूनगो भूराराम बिश्नोई, पप्पू सिंह,गजे सिंह, सुनील कुमार, पदम सिंह भाटी, रामदयाल केश्वर, डॉ विशाल परिहार सहित ग्रामीणों ने तहसीलदार रमेश कुमार का स्वागत किया।