

जयपुर,भगवान महावीर के 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में
राजस्थान जैन सभा के आह्वान पर
पंचायत श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथजी सोनियान खवास जी का रास्ता जयपुर द्वारा
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार को
प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
-:रक्तदान महादान:-
*आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है।
सामाजिक एवम् पुण्यशाली आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
आपसे निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आप स्वयं अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ आवश्यक रूप से पधारें और रक्तदान कर प्राणी मात्र की सेवा करने का धर्मलाभ भी प्राप्त करे।
निवेदक :-
कमल जैन – अध्यक्ष मो. नं 9468651757
संजय गोधा – मंत्री मो.9414056208
पंचायत श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथजी सोनियान
श्री राहुल छाबडा मो.9414311339
श्री संतोष छाबडा मो.9314682791
कार्यक्रम संयोजक
श्रीमती निशा गोधा – अध्यक्ष 9785159292
श्रीमती कुसुम पांड्या -मंत्री मो.6350645451
पार्श्वनाथ महिला मंडल, श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथजी सोनियान, खवास जी का रास्ता, जयपुर








