
सोमराज बिश्नोई,रायपुर छत्तीसगढ़
Key Line Times
फलौदी, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त हस्तांतरण एवं ग्राम उत्थान शिविर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नगर परिषद सभागार में किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई के आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिला कलक्टर श्वेता चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, किसानों द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के संबोधन को सुना गया। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।

