
रामदेव सजनाणी, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
फलौदी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय, देचू का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांची। निरीक्षण दौरान उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किये जाने पर पाया गया कि चिकित्सालय में कार्यरत कुल 48 चिकित्सा अधिकारियो/कर्मचारियों में से 10 चिकित्सा अधिकारी / कर्मचारीगण अनुपस्थित पाये गये।निरीक्षण के वक्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देचू भी अनुपस्थित पाए गए। संभागीय आयुक्त द्वारा अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियो/कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा मेल वार्ड, लेबर वार्ड, प्रसूति वार्ड एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। महिला वार्ड में साफ – सफाई की कमी पाई गई, कई बेड्स पर बेड शीट नहीं लगी हुई थी। संपूर्ण परिसर में साफ – सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में साफ – सफाई पर दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में ईलाज के लिए आए हुए व्यक्तियों से भी चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के विषय में चर्चा की गई, इस पर उनके द्वारा चिकित्सालय की सेवाएं संतोषप्रद होना बताया गया।
#निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
10 चिकित्सा अधिकारी / कर्मचारीगण अनुपस्थित पाए गए
– ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देचू भी अनुपस्थित पाए गए
– महिला वार्ड में साफ – सफाई की कमी पाई गई
– संपूर्ण परिसर में साफ – सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए
निरीक्षण के परिणाम:
– अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियो/कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए
– चिकित्सालय में साफ – सफाई पर दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए

