
मौहम्मद हयात गैसावत, जिला ब्यूरो चीफ नागौर
Key Line Times
नागौर,मकराना में इस समय सर्दी अपने चरम पर है। ऐसी ठंडी में बच्चे सिर्फ स्कूल की ड्रेस के भरोसे सुरक्षित नहीं रह सकते। हर परिवार की परिस्थिति एक जैसी नहीं होती—
कुछ माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं, यही अपने-आप में बहुत बड़ी बात है। हर कोई हर साल नया स्वेटर, नई जैकेट या नए जूते खरीद पाने में समर्थ नहीं होता। इसलिए मेरी दिल से अपील है कि अगर कोई बच्चा किसी भी रंग का स्वेटर पहनकर आए,किसी भी तरह की जैकेट में आए,
या ठंड से बचने के लिए अलग रंग के जूते पहनकर स्कूल आए तो कृपया उसे रोका न जाए। उसे प्रवेश जरूर दें उसे शर्मिंदा न करें, उसे नियमों के कारण ठंड में मजबूर न किया जाए। ड्रेस कोड अपनी जगह ज़रूर है लेकिन मानवता उससे कहीं ऊपर है। एक बच्चे की पढ़ाई उस जैकेट या जूतों के रंग से बड़ी है। मुझे पूरा भरोसा है कि मकराना के शिक्षक, स्कूल प्रशासन और समाज इस संवेदनशील बात को समझेंगे और हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा और सम्मान देंगे।
नोट..आप सब मेरी इस बात से कितने सहमत है जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि गरीब बच्चों के लिए यह सर्दी निकलना आसान हो यह भी एक बच्चों की बहुत बड़ी मदद होगी।
✍️मोहम्मद हयात गैसावत,

