सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
गुलाबपुरा,श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के तृतीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 18.11.25.* मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर श्री देवित जी गुप्ता साहब ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 119 मरीजों को 14 नए मरीजों सहित सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।आज के कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्री रतन लाल जी पोखरणा की पुण्य स्मृति में श्रीमती सन्तोष कंवर पोखरणा श्री इंदरचंद जी सुनील कुमार जी आशीष कुमार जी पोखरणा
एवं स्वर्गीय श्री चांदमल जी गोखरू की पुण्य स्मृति में श्रीमती कमला बाई जी गोखरू, श्री पारस मल जी गोखरू अजमेर रहे।
कैंप में आए मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पूरे नवंबर माह की भोजन सेवा स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कवर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जयसिंह जी चौधरी की पुण्य स्मृति में श्री पुखराज जी चौधरी श्रीमती विमला देवी चौधरी अजमेर द्वारा लिया गया है। जिसमें 223 से अधिक व्यक्तियों ने लाभ उठाया।
शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मिर्गी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद जैन खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी बंधुओ का स्वागत अभिनंदन किया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी चौरड़िया ने आभार व्यक्त किया। श्रीमती हेमलता जी पोखरणा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं दी । शिविर में संस्था से मदनलाल लोढ़ा, ,मदन लाल जी रांका, सुरेश जी लोढ़ा, सुशील जी चौधरी, प्रेम जी पाडलेचा दिनेश जी जोशी, दिलीप जी पाराशर, राजेंद्र जी जयसवाल,श्रीमती अनिता रांका, श्रीमती ज्योति सेठी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।


