
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
गुलाबपुरा,श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में वॉलीबॉल खिलाड़ी स्व. हरिओम वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर राठौड़ परिवार द्वारा 50 जर्सियां व 10 ब्लेजर विद्यार्थियों को दिए गए। इस मुख्य अथिति राजेश कुमार राठौड़, श्रीमती अन्नू देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमान सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा ने की l
विद्यालय के विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने स्व. हरिओम राठौड़ को याद करते हुए बताया कि एक अच्छा खिलाड़ी विद्यालय ने व परिवार ने एक सपूत खोया है।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ साथी अरविंद लड्ढा, अरविंद व्यास,मुकेश सेन,श्रीमती मोनिता आसोपा, श्रीमती सरिता शर्मा, स्वाति शर्मा, विधि मेठानी,कोमल मालवीया,श्रीमती सुमन शर्मा ,सुश्री पायल गर्ग, गोपाल सिंह राठौड़,गोविन्द सिंह राठौड़ लोकेन्द्र सिंह राणावत आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

