















*
सुरेन्द्र मुनोत, सहायक संपादक, संपूर्ण भारत
Key Line Times
कोलकाता,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोड़सांकू क्षेत्र के माननीय विधायक एंव सन्मार्ग समाचार पत्र के चेयरमैन श्री विवेक जी गुप्ता पधारे और स्वर्ण जयंती के शुभारंभ कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित किया व स्वर्ण जयंती लोगो का विधिवत लोकार्पण किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के उदघाटन कर्ता श्री भरत जी दूगड़ ने सभी को स्वर्ण जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह अध्यक्ष के रूप में श्री सुशील जी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र जी दूगड़(P.S. Group )श्री विनोद जी कंदोई, श्री फतेहचंद जी चिंडालिया , श्री अमिताभ जी दस्सानी,श्रीपवन जी गोयंका उपस्थित थे । निवर्तमान चन्द्र प्रकाश गोलछा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष श्री बाबुलालजी बोथरा ने स्वागतमय वक्तव्य से सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया ।मंत्री दिनेश चोरड़िया ने संक्षिप्त में विचार रखे ।महिला विंग संयोजिका सुनीता सेठिया के नेतृत्व में बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम का शुभारम्भ यूथ विंग के संयोजक पंकज बैद एवं टीम तथा संयोजक ,सह सयोजक टीम द्वारा ओम ध्वनि के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सजाने में मुख्य संयोजक श्री सूरज बरडिया,संयोजक श्री अमित तातेड, श्री सुनील दूगड़ श्री कर्णेश सेठिया ,श्रीमती उर्मिला दूगड़ ने अथक श्रम किया व कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने में बेहद मेहनत की ।
व्यवस्था में श्रीमान बाबुलालजी डागा ,श्री हमीर मल जी सेठिया,श्रीमान उम्मेद जी सेठिया ,श्री हिम्मत जी मबरडिया,श्री बाबुलाल जी श्यामसुखा, श्री मनोज चिंडालिया , श्रीराजेश गोठी ,श्री संदीप डागा ,श्री प्रवीण सिरोहिया ,श्री नमन जम्मड़ , अजय पीचा ,प्रीत बैद, विकास अग्रवाल, राजेश सारस्वात,पवन बिहानी तथा महिलाओं में विशेष तौर से महिला समिति की क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती नीलम चोरड़िया,,श्रीमती सुचित्रा दूगड़,श्रीमती प्रभा तातेड ,श्रीमती कुसुम , चिंडालिया, मोनिका चिंडालिया,श्रीमती शशि सेठिया का महिलाओं को जोड़ने में एवं विभिन्न व्यवस्थाओं में श्रम सराहनीय था । व्यवस्था गत श्रीमती मंजू बरडिया, डॉ सुनीता सेठिया ,डा अंजुला विनायकिया का सहयोग आदरणीय है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में निधि बरडिया व रूचिरा बैद ने बहुत मेहनत की । इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण पर सरदारशहर कोलकाता की महिला व्यक्तित्व
श्रीमती मधु दूगड़ ,श्रीमती सरिता बोथरा ,श्रीमती सुनीता कंदोई,श्रीमती निखिता अग्रवाल, श्रीमती नूतन दूगड़ , श्रीमती प्रेम दस्सानी,श्रीमती विद्या नाहटा ,श्रीमती पुखराज सेठिया ,प्राची बोथरा ने , उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई ।
इस कार्यक्रम में संस्था के पचास साल की यात्रा में जुड़े संस्थापक सदस्य भंवरलाल जी जैसनसारिया व सभी पुर्वाध्यक्ष व मंत्री व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया । स्व सोहनलाल जी दुगड़ के पुत्र श्री प्रकाश जी दूगड़( बैजू चौक) का भी सम्मान किया गया ।जिनके यहां एक कमरे में इस संस्था की नींव रखीं गयी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दूसरे चरण मे कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री राजेश सादानी ने बहुत ही सुन्दर सुरंगी गीत माला के रूप मे मारवाड़ी,फिल्मी ,व देशभक्ति के गीत व नृत्यों से सुन्दर व सफल कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को पूर्ण व्यवस्थित तथा जन जन तक पहुंचाने में कार्यक्रम संयोजक
श्री अमित तातेड की मेहनत सराहनीय थी । कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में सहयोगी श्री सुनील दुगड़ ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। समग्र कार्यक्रम की योजना व संचालन में मुख्य संयोजिका संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती सूरज बरडिया का श्रम उल्लेखनीय था ।अध्य श्री बाबुलालजी बोथरा की सूझबूझ व व हर कार्यकर्ता के प्रति सम्मान की भावना इस तरह से शानदार आगाज का कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ समायोजित हुआ । इस कार्यक्रम को भव्यता देने में जो व्यक्तित्व उदारता से जुड़े ,वे विशिष्ट महानुभाव थे श्री सुरेन्द्र जी दूगड़- पी,एस , ग्रुप, श्री विनोद जी कंदोई,बश्री पवन जी गोयंका,श्री फतेह चन्द,संदीप चिंडालिया,श्री सुशील अग्रवाल,श्री प्रदीप जी डागा,श्री भरत जी दूगड़,श्री रतन जी दूगड़,श्रीमती कमला सेठिया,श्री राजकरण जी जैसन्सरिया,श्री अशोक मूंधड़ा,श्री अरविन्द दूगड़,श्री अमिताभ दस्सानी,श्री संजीव नाहटा,श्री श्रेयांस जी दूगड़,श्री बजरंग जी सेठिया,श्री नरेन्द्र जी शामसुखा,श्री रवि प्रकाश गोलछा,श्री लच्छीराम जी शान्ति लाल जी पींचा,श्री मनीष कुमार मोहित बरडिया,श्री विकास बोथरा,श्री जगदीशप्रसाद जी गोयल,श्री अनिल जी नाहटा,श्री राहुल जी अग्रवाल आदि। इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने में सन्मार्ग समाचार पत्र की टीम , राष्ट्रीय महानगर के प्रधान संपादक श्री प्रकाश जी चिंडालिया ,Key Line Times के Associate Editor श्री सुरेन्द्र जी मुनोत , दैनिक विश्वामित्र समाचार पत्र टीम , राजस्थान पत्रिका टीम , आदि अनेक मीडिया से जुड़े महानुभावों ने इस आयोजन को देश विदेश व्यापी बना दिया .
सभी साधुवाद व संस्था के साथ सदैव जुड़े रहने की मंगल कामना…श्री दिनेश चोरड़िया मंत्री सरदारशहर परिषद कोलकाता

