*

सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,सेवा और परोपकार मानव को उसका असली रूप दिखाता है। सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है और उसकी मेहनत चमकाती है। सेवाभाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक है। इसी उद्देश्य को मध्येनजर रखते हुए लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के तत्वाधान में कोगटा फाउंडेशन, जयपुर के सौजन्य से बिजयनगर क्षेत्र के ग्राम जीवाणा राजकीय प्राथमिक स्कूलों में गरीब और असहाय बच्चों को 1050 पेन और 2100 कॉपियां वितरित की गयी | जिससे स्कूलों के 1050 बच्चे लाभान्वित हुए| राजकीय प्राथमिक स्कूल जीवाणा में वाटर कूलर लगाया और साथ ही बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण करने के लिए 31000 रुपए का सहयोग प्रदान किया गया । सचिव लॉयन कैलाश डूंगरवाल ने बताया कि इस दौरान कोगटा फाउंडेशन के फाउंडर लॉयन बालमुकुंद कोगटा क्लब रॉयल के लॉयन विनोद नाहर, लॉयन अमित लोढ़ा, लॉयन शांति कुमार चपलोत, लॉयन भागचंद भटेवडा, लॉयन अनिल भंडारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

