*तीर्थ नगरी पुष्कर की बेटी अंकिता पाराशर ने
मुकेश कुमार लुणावत, जिला ब्यूरो चीफ अजमेर
Key Line Times
पुष्कर,तीर्थ नगरी पुष्कर के पाराशर समाज की होनहार बेटी अंकिता पाराशर ने आरएएस परीक्षा में राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुष्कर व समाज का नाम रोशन किया। इसकी सूचना मिलती है उनके मिलने वालों ने उन्हें फोन पर बधाई दी एवं परिवारजनों को भी घर जाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अंकिता के परिवारजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर काफी खुशी जाहिर की।पुष्कर के आरएसएस से जुड़े एवं हॉस्पिटल में कार्यरत रहे सत्यनारण पाराशर जो 2006 में गंभीर बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। अंकिता ने बताया कि उसने आज अपने पिता का सपना पूरा किया है। अब वह राज्य की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करेगी। इसका श्रेय पुष्कर राज, गुरु, माता पिता और परिवारजनो को देती है। साथ ही सभी के लिए संदेश दिया कि सच्चे मन से अगर संघर्ष करे तो वह सपना पूरा होता है।