सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
भीलवाड़ा,नानंक वंश के अष्टम पट्टधर, शासन गौरव, युवा मनीषी, आगम मर्मज्ञ आचार्य प्रवर 1008 श्री सुदर्शन लाल जी म.सा. दिनांक 07 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2025 तक ध्यान साधना में रहेंगे हुक्मीचंद खटोड ने बताया कि गुरुदेव इस 15 दिन अवधि में 21 अक्टूबर तक दर्शन लाभ प्राप्त नहीं होंगे। 16 अक्टूबर को तेले का बड़ा मांगलिक प्रदान कर पुनः ध्यान साधना मे पधार जाएंगे! गुरुदेव के 22 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे बड़े मांगलिक के साथ पुनः दर्शन लाभ निरंतर प्राप्त होंगे।संघ एवं सभी श्रद्धालु जनों से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर गुरुदेव के दर्शन, प्रवचन एवं मांगलिक का लाभ ले ! चतुर्मास समिति के सदस्यो ने बताया है की ये।सद्भावना वर्षावास 2025 के चतुर्मास के अंतर्गत यह साधना अवधि आध्यात्मिक ऊर्जा एवं आत्मचिंतन का प्रतीक रहेगी।