एक शाम दादा के नाम भक्ति संध्या का आयोजन।
सिंगर चेतना जैन व टीम ने भजनों की प्रस्तुति देकर सब का मोह लिया…
चेन्नई। श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव चालीसा भक्ति ग्रुप के तत्वाधान में श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव इकतिशा, चालीसा,एवं भक्ति का आयोजन किया गया श्रीमान देवराज जी विनोद कुमार जी सेठिया परिवार के यहां सिंगर चेतना जैन ,राकेश परमार ,हरीश एवम ममता ओर उनकी मंडली के द्वारा बहुत ही सुंदर भावों से भक्ति करवाई गई श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव दादा के भक्तों को झूमा दिया।उसके लिए आयोजक सेठिया जी परिवार का बहुत बहुत आभार ।
बहुत ही सुंदर भावों से भक्ति की गई । श्री नाकोडा पार्श्व भैरव भक्ति चालीसा ग्रुप ने प्रसूति दी।
श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव दादा का आशीर्वाद सदा आप पर ओर पूरे परिवार पर बना रहे।
इस मौके पर जैन समाज के कई लोग मौजूद रहे।