*
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह जिला ब्यूरो चीफ मथुरा
Key Line Times
मथुरा ,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट द्वारा मेहंदी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि स्काउट और गाइड का एक उद्देश्य निजी जीवन और समाज में सौंदर्य और सामंजस्य की वृद्धि करना भी है और इस प्रतियोगिता द्वारा छात्राएं सौंदर्य पूर्ण और सामंजस्य परक समाज की ओर बढ़ेगी।
अपनी साथी छात्राओं के हाथों में स्काउट की स्वयंसेवक छात्राओं ने जो मेहंदी रची उसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। कॉलेज की स्काउट गाइड प्रमुख, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रीमती सारिका भाटिया ने बताया कि कॉलेज की स्काउट गाइड यूनिट निरंतर ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करती है। प्रतियोगिता में छात्रा कविता ने प्रथम, छात्रा मुस्कान एवं भूमि ने द्वितीय, एवं रमशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में रेंजर वृंदा, प्रिया, प्रियंका ,शिवानी की भूमिका सराहनीय रही। मुख्य निर्णायक डॉ मीता तिवारी ,शायमा मुस्तफा थे। प्रतियोगिता में कुल 34 छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ पंकज एवं शिवानी का संयोजन रहा।