सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
गुजरात,अहमदाबाद में अणुव्रत लेखक मंच की एक विशेष टीम ने भारत के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ. कुमारपाल देसाई से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर लेखक मंच के आगामी राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। भेंट के दौरान अणुव्रत लेखक मंच की पर्यवेक्षक उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया, राष्ट्रीय संयोजक श्री जिनेन्द्र कुमार कोठारी एवं वरिष्ठ सदस्य श्री नरेन्द्र जी मांडोत उपस्थित रहे। डॉ. देसाई ने सम्मेलन की रूपरेखा को सराहा एवं अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। यह बैठक अणुव्रत लेखक मंच की राष्ट्रीय गतिविधियों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, जिससे देशभर के नवोदित और वरिष्ठ लेखकों को एक साझा मंच मिलेगा।