





तेरापंथ महिला मंडल साउथ कोलकाता छठी साधारण सभा
एवं
वर्ष 2023 – 2025 के लिए अध्यक्ष का मनोनयन
दिनांक 14 जुलाई 2023,शुक्रवार,दोपहर 2 बजे साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा साधारण सभा का आयोजन तेरापंथ साउथ सभा भवन में किया गया।
सभा का मंगल शुभारम्भ संरक्षिका श्रीमती चंपा देवी कोठारी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से तत्पश्चात् मंगलाचरण प्रेरणा गीत का संगान श्रीमती तनुजा जी पिंचा,अर्चनाजी चोरड़िया,जयश्री जी सुराना,कल्पना जी दुगड़ द्वारा किया गया।मंत्री श्रीमती बबीता भुतोड़िया ने गत् साधारण सदन की कार्यवाही का वाचन किया।सम्माननीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता सुराना ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यों के सहयोग के लिए बहनों को आभार व्यक्त किया।श्रीमती कमला जी छाजेड़ ने संविधान का वाचन किया।मंत्री श्रीमती बबीता भुतोड़िया ने वर्ष 2021 – 2023 तक की गतिविधियाँ का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।कन्यामंडल प्रतिवेदन की सुंदर विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।कोषाध्यक्ष श्रीमती बिंदु डागा ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सदन द्वारा सहर्ष से पारित किया गया।”मन की बात अपनो के साथ” राष्ट्रीय ट्रस्टी श्रीमति ज्योति जी जैन ने इस सफल कार्यकाल के लिए अध्यक्ष व मंत्री के प्रति सुंदर भाव रखे व उनकी टीम को बधाई प्रेषित की।प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती वंदना डागा,रा.क.स व कन्यामंडल सहप्रभारी श्रीमती संगीता बाफ़ना,सदस्य श्रीमती बिजीया दुगड़ ने भी सुंदर भाव रखें।सम्माननीय विशिष्ट सहयोगियों का पारितोषिक देकर सम्मान किया गया।२ वर्षीय सफलतम कार्यकाल में मिले सम्पूर्ण सहयोग के लिए समस्त कार्यसमिति बहनों को कृतज्ञ भाव से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अनीता जी सुराना ने अपनी पूरी टीम के साथ 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पद विसर्जन किया।
वर्ष 2023 – 2025 के लिए अध्यक्ष का मनोनयन
चुनाव अधिकारी – अभातेममं ट्रस्टी डॉ सूरज बरड़िया
🔸सभा अध्यक्ष राष्ट्रीय ट्रस्टी श्रीमती कल्पना जी बैद को बनाया गया।
🔸साधारण सभा में मनाव प्रक्रिया के आधार पर नए अध्यक्ष को मनोनीत किया गया।सभा के चुनाव अधिकारी डॉ सूरज जी बरड़िया ने वर्ष 2023 – 2025 के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती पदमा जी कोचर का नाम प्रस्तावित किया जिसे सदन ने ओम् अर्हम की ध्वनि से सर्वसम्मति से मान्य किया।बड़े उत्साह से नव मनोनीत अध्यक्ष का मंगल भावना से स्वागत किया।
🔸अभातेममं संरक्षिका नारी रत्न तारा देवी सुराना ने माला पहनाकर व साउथ कोलकाता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता सुराना ने गणवेश उढ़ाकर तथा संरक्षिका प्रतिभा जी कोठारी ने सैश पहनाकर, तथा राष्ट्रीय ट्रस्टी श्रीमती सूरज जी बरड़िया ने तिलक लगाकर नए अध्यक्ष का स्वागत किया।
🔸नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पदमा जी कोचर ने अपने स्वागत भाषण में सभी के सहयोग की अपेक्षा की एवं सबके साथ से मंडल और ऊँचाइयाँ प्राप्त करने की मंगल कामना की।
🔸तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्रीमान बिनोद जी चोरड़िया व मंत्री श्रीमान कमलजी सेठिया एवं युवक परिषद अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी नाहटा व टीम ने मंगल भावना से नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती पदमा जी कोचर का सम्मान कर बधाई प्रेषित की ।
🔸प्रजेक्टर में दिखायी गयी PPT- presentation श्रीमती अनुपमा नाहटा द्वारा बनाया गया।कार्यक्रम की संयोजना में सहयोग मिला शिवतल्ला,भवानीपुर,न्यू अलीपुर,तारातल्ला,गर्चा गोष्ठी का।
श्रीमती जतन जी बाँठिया,राज कुमारी जी सुराना,मणि जी बिनायकिया,कांताजी नाहटा,संगीता जी बाफ़ना,सुधा जी डोषी,कुसुम जी चंडालिया,वंदना जी डागा,अंजु जी जैन द्वारा।अनंत आभार।
🔸कुशल संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती बबीता भुतोड़िया ने किया।
🔸साधारण सभा में लगभग 260 बहनों की सहभागिता रही।
🙏 सभा समापन के पश्चात् साउथ सभा में विराजित मुनि श्री जिनेश कुमार जी से मंगल आशीर्वचन,मंगल प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। अनीता सुराना🙏बबीता भुतोड़िया अध्यक्ष मंत्री



