

श्री राजेश्वर भगवान की 80 वी पुण्यतिथि पर भजन संध्या व रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित। डूंगरपुर:- आँजणा पटेल समाज डूंगरपुर के तत्वाधान में श्री राजेश्वर भगवान की 80 वी पुण्यतिथि पर धुवालिया गाँव मे आँजनी माता मंदिर परिसर में रात्रि भजन व जागरण का कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाया गया प्रवासी मारवाड़ी आँजणा पटेल समाज व धुवालिया पटेल समाज के धर्म प्रेमियों ने भजन संध्या व जागरण कार्यक्रम का धर्म लाभ लिया । न्यूज़ :- छगन लाल आँजणा सागवाड़ा।



