
मांगों को लेकर शिक्षक निकालेंगे पदयात्रा
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले जिला उपाध्यक्ष चावंडसिंह इंदा( सरजी ) के नेतृत्व में एवं पर्यवेक्षक रामनारायण चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री की मौजूदगी में शिक्षक अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा करेंगे l
11 सूत्रीय मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु* “राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)” द्वारा निर्धारित प्रदेश स्तरीय आंदोलन के आगामी चरण 15 जुलाई, 2023 को प्रदेश की प्रत्येक उपशाखा / तहसील मुख्यालय पर तथा 04 अगस्त,2023 को सभी जिला मुख्यालय स्तर पर “पदयात्रा” आयोजित की जा रही है ।
इसी क्रम में उपशाखा चामू एवं सेखाला के आप सभी कर्मठ साथियों एवं महिला शक्ति से निवेदन है कि हमें कल दिनांक 15 जुलाई, 2023 शनिवार शाम 4 बजे चामू एवं सेखाला उपशाखा ( तहसील सेखाला ) के जोधपुर जैसलमेर हाईवे स्थान :- सेखाला प्याऊ बस स्टैंड पर एक दिवसीय विशाल एवं भव्य पदयात्रा का आयोजन करना है l जिसमें आप सभी साथियों की उपस्थिति एवं सहयोग आवश्यक रूप से अपेक्षित रहेगा।
“पदयात्रा” शाम 4 बजे सेखाला प्याऊ बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर तहसील कार्यालय सेखाला पर सम्पन्न की जाएगी तथा उसके बाद बैठक का आयोजन होगा।
*15 जुलाई को एक दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम में 11 सूत्रीय मांगों में शिक्षक साथियों की मुख्य समस्याएं निम्नानुसार है -*
(1.)अध्यापक संवर्ग शिक्षको के तबादले तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए जिससे स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको को अपने इच्छित स्थान अथवा अपने गृह जिले मे जाने का अवसर प्राप्त हो सके ।
(2.) शिक्षको को BLO कार्य सहित सभी गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त किया जाए।
(3.) अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की जो पदोन्नति तीन साल से रुकी हुई हैं, उसे शीघ्र सम्पन्न करवाया जाए |
(4.) सभी वर्गों की सभी प्रकार की वेतन विसंगतियों का जल्दी ही निराकरण करवाया जाए।
(5) OPS की तकनीकी कमियों को दूर करके GPF 2004 के खाता संख्या अध्यापकों को शीघ्र ही जारी करवाए जाए।
(6) समस्त राज्य कर्मचारियों को 8- 16- 24 एवं 32 वर्ष के सेवाकाल पर acp का लाभ प्रदान करके पदोन्नति प्रदान की जाए।
(7.) जोधपुर जिले में संयुक्त निदेशक कार्यालय तथा इसके अधीन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (मा शिक्षा/ प्रा. शिक्षा) कार्यलयों में बकाया acp प्रकरण,स्थायीकरण प्रकरण को जल्द से जल्द पूर्ण करवाए जाए।
उपर्युक्त समस्याओं के साथ ही शिक्षको की कई मांगो को लेकर संगठन ने समय समय पर उच्च अधिकारियों से वार्ता की , पत्र प्रेषित किये गए, पत्र पत्रिकाओं द्वारा समाचारों के माध्यम से समस्या समाधान की मांग की गई। लेकिन समस्याएं आज तक ज्यो की त्यों बनी हुई है । अतः संगठन को मजबूर होकर पदयात्रा प्रदर्शन के माध्यम से समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराना पड़ रहा है।
यदि समय पर समस्याओं का समाधान नही किया गया तो संगठन इस पदयात्रा के पश्चात बड़े आंदोलन की राह भी पकड़ सकता है।