




छठवीं साधारण सभा में पुनः तेयुप, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए श्री संदीप कुमार डागा
तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा के वर्ष 2022-23 की साधारण सभा अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा की अध्यक्षता में दिनांक 25 जून 2023 को शाम 5:00 बजे से तेरापंथ सभागार, उत्तर हावड़ा में आयोजित हुई । नमस्कार महामंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से बैठक का शुभारंभ हुआ। विजय गीत का संगान गौतम भजन मंडली के सदस्यों श्री प्रवीण कुमार सिंघी एवं श्री पवन कुंडलिया द्वारा किया गया । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अणुविभा के उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दुगड़ द्वारा किया गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने दोहराया। गत बैठक की कार्यवाही का वाचन मंत्री श्री विनीत कोठारी ने किया । अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले सदन से अब तक संपन्न कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की । मंत्री श्री विनीत कोठारी द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । कोषाध्यक्ष श्री पंकज पारख ने वर्ष में हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । परिषद् के अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा ने परिषद् से सेवानिवृत्त साथियों, संस्कारकों, प्रायोजकों, विभिन्न सभा संस्थाओं, प्रभारियों, अंकेक्षक, चुनाव अधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों, समिति सदस्यों, प्रिंटर, मीडिया विभाग को मोमेंटो देकर सम्मान किया। अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा ने वर्ष 2023-24 के लिए अंकेक्षक के रूप में श्री राकेश कुमार संचेती के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से ॐ अर्हम् की ध्वनि से नियुक्त किया गया। सत्र 2022-23 के सहमंत्री श्री जितेन्द्र सिंघी ने आभार ज्ञापन किया और आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव अधिकारी श्री प्रताप सिंह जी दुगड़ को मंच सौंप दिया ।
श्री प्रताप जी दुगड़ ने कहा कि उनके पास अध्यक्ष पद के लिए दो फॉर्म आए हैं, परंतु उनमे सिर्फ एक ही नाम आया, वो नाम था श्री संदीप कुमार डागा । उन्होंने घोषणा की कि सत्र 2023-24 के लिए श्री संदीप कुमार डागा को तेयुप, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है । तत्पश्चात श्री संदीप कुमार डागा को उनकी बेटियों द्वारा तिलक लगाया गया एवं उनके पिताश्री श्री सम्पत मल डागा और बड़े भाई श्री अशोक कुमार डागा ने साफा पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया, सभी स्थानीय सभा के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया और अपनी मंगल कामना प्रेषित की। साधारण सभा में मनोनीत हुए परिषद् के अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा ने अपने भाव रखें और सत्र 2023-24 के लिए अपनी पदाधिकारी टीम एवं कार्यसमिति सदस्य टीम की घोषणा की, पदाधिकारी टीम – उपाध्यक्ष द्वय श्री प्रकाश रेड़ एवं श्री विक्रम सिंह बैद, मंत्री श्री विनीत कोठारी, सहमंत्री द्वय श्री जितेन्द्र सिंघी एवं श्री विनीत भंसाली, कोषाध्यक्ष श्री विजय सेठिया एवं संगठन मंत्री श्री चंचल गोलछा ।
तेयुप, उत्तर हावड़ा के छठवीं साधारण सभा में अणुविभा के उपाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दुगड़, उत्तर हावड़ा सभा के ट्रस्टी श्री जुगल किशोर बोथरा, सभा अध्यक्ष श्री राकेश कुमार संचेती, उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद मुसरफ, मंत्री श्री सुरेन्द्र बोथरा, सहमंत्री श्री महावीर कुमार दुगड़, कोषाध्यक्ष श्री आनंद पारख, उत्तर हावड़ा सभा ट्रस्ट के मंत्री श्री बुधमल लुनिया, सहमंत्री श्री रंजीत बोथरा, महासभा के पश्चिम बंगाल के आंचलिक संयोजक श्री तेजकरण बोथरा, महिला मंडल कार्यकारिणी अध्यक्षा श्रीमती अलका सुराणा एवं मंत्री श्रीमती सुजाता दुगड़, तेयुप उत्तर हावड़ा के संस्थापक अध्यक्ष श्री बिकास श्यामसुखा, अभातेयुप सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंघी, पदाधिकारीगण, टीपीएफ उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष डॉ अरिहंत सिंघी, अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंघी, मंत्री श्री राजेश कुमार बोहरा, उत्तर हावड़ा कन्या मंडल की संयोजिका सुश्री दिव्या नाहटा, पारिवारिक जन एवं तेयुप सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही ।


