

पी.सी.एम.एस.आर.यू फिरोज़पुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया – शिवम सेठी ( फिरोज़पुर ) –
पी.सी.एम.एस.आर.यू फिरोज़पुर के प्रेजीडेंट संजीव कुमार की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी लोग ऑफिस में या कम्पनी (वो चाहे सरकारी हो या ) में 10 बजे से 5 बजे काम करते है और 5 बजते ही बड़े अधिकार से कहते है कि अब काम खत्म और वे घर जा सकते हैं अर्थात कार्य के 8 घंटे पूरे हुए, उन्हें ये पता होना चाहिए कि ये काम करने के 8 घण्टे का समय कैसे और क्यों शुरू हुआ । उन्होने कहा कि यह उस मजदूर आंदोलन की वजह से है जो 1886 में शिकागो में हुआ और लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे ,उस समय वर्कस क के काम की अवधि 15 से 16 घण्टे और कभी तो इस से भी अधिक होती थी। इससे परेशान होकर 1886 में आंदोलन हुआ जिनमे 8 घण्टे काम 8 घण्टे आराम और 8 घण्टे मनोरंजन की मांग रखी गई। उस समय पूंजीपति वर्ग को ये बात पसंद नही आई, उन्होंने उन आंदोलन कारियो पर गोलियां चलवा दी और लोगों के हाथ में मौजूद शांति के प्रतीक सफेद रंग के झंडे मजदूरों के खून से लाल हो गए । तब से संघर्ष का प्रतीक लाल झंडा हो गया। लाल सलाम भी उसी आंदोलन से निकला।
कई लोगों के बलिदान एवं त्याग के बाद हम सभी को 8 घण्टे कार्य करने के बाद घर जाने का अधिकार हासिल हुआ और इस बार 1 मई का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि अपने देश मे इसे मनाते हुए 100 साल पूरे हो गए हैं । उन्होंने मज़दूर दिवस की सब को बधाई दी । फिरोज़पुर युनिट के सभी मैम्बर्स ने अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया ।अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर संजीव कुमार प्रेज़ीडेंट , मुकेश शर्मा सेक्टरी, राकेश मित्तल खजांची, सुमित सिगला स्टेट ई.सी, इकबाल सिंह जवाइंट सेक्टरी, जतिंदर शर्मा जवाइंट सेक्टरी, गुरमीत सिंह वाइस प्रज़ीडेंट, दीपक कुमार वाइस प्रज़ीडेंट, पंकज शर्मा और दीपक शर्मा ई.सी, जसवंत सिंह और अरुण कुमार ई.सी मौजूद थे जिन्होंने इस दिवस की महत्ता को समझते और समझते हुए सभी को इस की बधाई दी ।


