





दिवाली स्नेह मिलन
सादर जय जिनेंद्र🙏
ABTMM निर्देशानुसार मध्य कोलकाता महिला मंडल द्वारा
दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम
1 December 2023 ko Bika banquet hall मैं आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षिका आशा जी बोथरा ने नमस्कार महामंत्र से किया।
कार्य समिति की बहनों द्वारा मंगलाचरण का संगान किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती संतोष बैद ने सबका स्वागत अभिनंदन किया।
मंडल की बहनों ने महावीर स्वामी के गर्भ से लेकर निर्वाण तक नाटक के द्वारा प्रस्तुति की।
*Millets recipe
प्रथम- कीर्ति कोठारी
द्वितीय – श्वेता भंसाली
तृतीय-शीतल बरड़िया रहे।
जज -Chef Reshu Drolia और
ABTMM सदस्य श्रीमती सोनम बागरेचा
*मंडल* को कैसे रोशन करें विषय पर परिचर्चा
प्रथम – ममता चिंडालिया
द्वितीय – प्रगति संचेती
तृतीय – कीर्ति कोठारी
जज- ABTMM संगठन मंत्री श्रीमती रमन पटवारी,
ABTMM सदस्य श्रीमती अनुपमा नाहटा, परामर्शिका
श्रीमती बसंती बोहरा ।
पारंपरिक पोशाक जजों ने Top 7 चुनें और प्रश्न – उत्तर राउंड कर विजेता का चयन किया –
प्रथम – कीर्ति कोठारी
द्वितीय – श्रीमती मधु बैद , श्रीमती प्रगति संचेती
तृतीय – श्रीमती रेणुका बैंगानी जज –
श्रीमती सायर कोठारी श्रीमती पुखराज जी सेठिया ABTMM सदस्य श्रीमती संगीता बाफना
वरिष्ठ अतिथी श्रीमती सायर कोठारी , विशेष अतिथि श्रीमती गुलाब सुराणा थे।
ABTMM के पदाधिकारी
साउथ कोलकाता , पुर्वांचल व बेहाला के पदाधिकारी
उपस्थित थे। इन सब का स्वागत
किया गया। कार्यक्रम में कुल 90 बहनों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का संचालन
मंजू बरडिया, सपना बारमेचा,ममता चिंडालिया, सुनीता संचेती ने किया।
आभार ज्ञापन मंत्री मंजू बरड़िया ने किया
अध्यक्ष संतोष बैद
मंत्री मंजू बरड़िया




