कलेक्टर श्री महेश पटेल ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य व्यवस्था सम्पादित करने हेतु मार्गदर्शन दिया।
गुजरात,डांग-आहवा:
आहवा: दिनांक: 22: राज्य के धरती पुत्रों को रवी मौसम में रवी फसलों के आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न कृषि कल्याण उन्मुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य भर में सभी तालुका स्तरों पर दो दिवसीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। जिसके अनुसार जिला प्रशासन ने प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए डांग जिले में 24 और 25 नवंबर को दो दिवसीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ की योजना बनाई है।
डांग जिले के प्रशासनिक प्रमुख कलेक्टर श्री महेश पटेल, जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम. डामोर और प्रांतीय अधिकारी श्री प्रीतेश पटेल के नेतृत्व में 24 और 25 नवंबर को डांग जिले के तीन तालुकाओं, आहवा, वघई और सुबीर में ‘रवि कृषि महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।
जिसके अनुसार आहवा तालुका एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 24/11/2023 को आहवा के डांग स्वराज आश्रम में गुजरात विधानसभा के उप दंडक श्री विजयभाई पटेल की अध्यक्षता में, सुबीर तालुका का कार्यक्रम सुबीर के नवजोत स्कूल में जिला पंचायत श्रीमती निर्मलाबेन गाइन की अध्यक्षता में और वहीं वघई तालुक का कार्यक्रम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भरतभाई भोये की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया है।
संपूर्ण कार्यक्रम की योजना एवं आयोजन हेतु विभिन्न तालुका एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन कर संबंधित विभागों/कार्यालयों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी किसानों के विवरण सहित प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी, डिजिटल सेवा सेतु,कृषि सेमिनार और कृषि प्रदर्शनी स्टालों के विवरण सहित मॉडल फार्म कि मुलाकत सहित मतदाता सूची संक्षिप्त सुधारणा कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता, पशु स्वास्थ्य मेला, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली-पानी सहित स्वच्छता संबंधी मामले, कानून व्यवस्था सहित यातायात नियमन जैसे मुद्दों पर संबंधितों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
डांग कलेक्टर श्री महेश पटेल ने डांग जिले के तीनों कार्यक्रमों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।