
गुजरात,आहवा-डांग:
आहवा:दिनांक: 17: आहवा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गत 12 अक्टूबर को कौशल दीक्षांत सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 के दौरान तालीम पूर्ण कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को महानुभावो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कौशल दीक्षांत समारोह में डांग जिले के उद्योग साहसिक श्री काशीरामभाई बिरारी (अंबिका हल्दी फार्म-रंभास) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री काशीरामभाई बिरारी ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार एवं जीवन में व्यावसायिक प्रशिक्षण का महत्व समझाकर प्रेरित किया।
संस्थान के आचार्य श्री डी.एस. आहीर ने दीक्षांत समारोह एवं संस्थान के बारे में जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम औद्योगिक तालीम संस्थान आहवा के कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। औद्योगिक तालीम संस्थान में कुल 12 ट्रेड कार्यरत हैं। जिसमें 811 प्रशिक्षु वर्तमान में 2023 के सत्र में आर्मेचर मोटर रिवाइडिंग, कोपा, कॉस्मेटोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन, फैशन डिजाइन, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, सरफेस ऑर्नामेंट तकनीक, सिलाई टेक्नोलॉजी, वेल्डर, वायरमैन जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे हैं।