
गुजरात,आहवा-डांग:
आहवा दिनांक:11 : सरकारी विनयन एवं कॉमर्स कॉलेज, आहवा डांग में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना Student Startup & Innovation Policy के तहत वर्ष 2023-24 के लिए कॉलेज को अनुदान दिया गया है।जिसके तहत SSIP कमेटी के माध्यम से कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. यू.के.गांगुर्डे की अध्यक्षता में ‘स्टार्टअप विकास के लिए वातावरण बनाना’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में डांग के सफेद मूसली की खेती करने वाले सफल किसान श्री जयेशभाई मोकाशी ने सफेद मूसली की खेती पर अपना भाषण प्रस्तुत किया और अपने अनुभव साझा किये।EDII संगठन की ओर से श्री नीलेशभाई भिवसन ने डांग जिले में औद्योगिक उद्यमिता और महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) के बारे में जानकारी दी और बताया कि कॉलेज के युवा और लड़कियां कैसे अपने रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं।आगाखान संस्था के प्रतिनिधि श्री जगदीशभाई गायकवाड़ ने युवा जंक्शन (YUVA JUNCTION) योजना से जुड़कर प्रशिक्षण, परामर्श और प्लेसमेंट के माध्यम से युवा कैसे उद्यमिता विकसित कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. यू.के.गांगुर्डे ने छात्रों को स्टार्ट-अप और इनोवेशन के बारे में जागरूक करने और छात्रों के शारीरिक और मानसिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से मार्गदर्शन प्रदान किया।साथ ही आचार्यश्री ने विद्यार्थियों, युवक-युवतियों से महाविद्यालय के नाम से संगठन बनाकर उद्यमिता का प्रयास करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक एवं (बी.ए./बी.कॉम.) लगभग 90 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुचारू संचालन SSIP समिति के प्रो.आशुतोष करेवार ने किया। साथ ही प्रोफेसर परेश लालैया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।