नेताओं को आचार संहिता से पहले उद्घाटन और शिलान्यास करने की जल्दी।
अधिकतर सत्ताधारी नेता हर कहीं अपने नाम के शिलापट्ट लगाने के लिए देर रात तक कर रहे हैं उद्घाटन।
सरपंचों और शिक्षकों पर उद्घाटन करवाने का दबाव।
अधूरे पड़े कार्यों के भी रात में कर रहे हैं उद्घाटन।
रामदेव सजनाणी/फलोदी।विधानसभा चुनावों में मुश्किल से डेढ़ महीना बाकी रहा है।इधर आजकल में आचार संहिता भी लगने वाली है।ऐसे में विधायक अपने अपने क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक उद्घाटन करने में लगे हुए हैं।इन विधायकों में अधिकतर सत्ताधारी दल के विधायक है जिनको मन में कहीं न कहीं सरकार बदलने या अपनी हार का डर सता रहा है।ऐसे में वे अपने क्षेत्र के हर गांव में किसी सरकारी कार्य का शिलान्यास हो या उसका उद्घाटन हो बस इसी में इन दिनों लगे हुए हैं।शिलापट्ट पर अपना नाम लिखाने की विधायकों को इतनी जल्दी है कि वे इस दौरान कई अधूरे पड़े कार्यों का भी उद्घाटन करने या उसका लोकर्पण करने से नहीं चूक रहे है।सबसे ज्यादा दबाव इस समय सरपंचों और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर पड़ रहा है जो विधायकों के नजदीकी समझे जाते है।ये विधायक सरपंचों को उनके गांव में किसी भवन का उद्घाटन इन दो तीन दिनों में करवाने को लेकर दबाव बना रहे हैं।अब सरपंचों को अपनी ग्राम पंचायत के फंड या फंड न होने की स्थिति में अपनी जेब से पैसे खर्च कर गांव की जनता को लाकर माननीय विधायकों के भाषण करवाकर उद्घाटन करवाना पड़ रहा है।एक कार्यक्रम में शिलापट्ट से लेकर टेंट, नाश्ता, लाउडस्पीकर से लेकर कई तरह की व्यवस्था करनी पड़ रही है।अब बेमन से ही सही सरपंच अपने विधायकों के आगे मजबूर है।
कहीं स्कूलों में कोई संकाय खुला हो या अधूरे पड़े भवन हो सबके हो रहे है उद्घाटन-
कई विधानसभा में तो माननीय विधायक भी उद्घाटन को लेकर इस कदर लालायित है कि किसी ग्राम पंचायत में अगर कोई काम नहीं हुआ है और वहां की स्कूल में कोई विषय का संकाय भी खुल गया है तो भी उस गांव में उद्घाटन करने पहुंच जाते हैं।कहीं स्कूलों में बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले हों या अन्य व्यायाम के साधन उनका भी उद्घाटन हो रहा है।
लोहावट विधानसभा में तो अधूरे ग्राम पंचायत भवन और सालों पहले स्कूल में बने हॉल के भी कर दिए उद्घाटन-
जानकारी अनुसार लोहावट के जम्भेश्वर नगर की स्कूल में 2013 में बने दो हॉल और अभी हाल ही में खुले कला संकाय का उद्घाटन किया।वहीं भजननगर गांव के ग्राम पंचायत भवन जो बरसों से अधूरा पड़ा था और पिछले समय में ग्रामीणों ने दबाव देकर अपने गांव के पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाया।अब तक उसके बाहरी ढांचे का ही निर्माण हुआ है।अंदर का सब काम अधूरा पड़ा है यहां तक कि भवन में बिजली व्यवस्था भी नहीं है फिर भी लोहावट विधायक ने रात के अंधेरे में अपने समर्थकों के मोबाइल की टॉर्च जलाकर उसका लोकार्पण कर दिया।
कहीं एक साथ कई शिलापट्टों को रख कर काटे फीते-
वहीं ओसियां में एक जगह ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक साथ कई शिलापट्ट रख कर उनका एक साथ फीता ओसियां विधायक ने काट दिया जिसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए और ग्रामीणों ने उसका मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि “ये लो विकास, ट्रॉली भर भर कर विकास बांटा जा रहा है कोई पीछे मत रह जाना।
अब जनता चाहे जो सोचे विधायकों में अपने नाम लिखवाने की ऐसी होड़ लगी है कि वे सब कुछ भूलकर इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक गांव गांव में जाकर शिलान्यास और लोकार्पण करने में लगे हैं ताकि आचार संहिता लगने से पहले पहले उनके नाम अंकित हो जाएं।पता नहीं आगे ऐसा करने का मौका जनता देगी या नहीं भी।