





सास बहू के साथ प्रेम रस की धमाल
साउथ कोलकाता
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता द्वारा सावन की फुहार सास बहू की धमाल का रोचक कार्यक्रम दिनांक 8/9/23 को साउथ सभा प्रांगण में दो चरणों में आयोजित हुआ ।
प्रथम चरण में युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य विद्वान मुनि श्री जिनेश कुमार जी के सानिध्य में सुखी सास बहू-सुखी घर परिवार के रिश्ते पर मंगल उद्बोधन हुआ। मर्यादा व अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए वर्तमान समय के साथ परिवर्तन करने का प्रयास किया जाऐ ।
💐 कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
💐 वातावरण को उत्साही बनाने के लिए अलीपुर गोष्टी की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।
💐 शान्त सौम्य अध्यक्ष श्रीमती पदमा जी कोचर ने स्वागत भाषण व मन के उदगार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का दुसरा चरण सावन मास की मस्ती के साथ शुरू हुआ। रंग बिरंगी राजस्थानी पोशाक में सुसज्जित सभी बहनो का उत्साह देखने लायक था ।
💐 गरचा गोष्टी की बहनें रश्मि सुराणा, रीना सिंघी, बेबी दुगड़, सपना बैद द्वारा बहुत ही रोचक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
💐 उपमंत्री रश्मि सेठिया व कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अर्चना चोरड़िया ने रोचक क्रिकेट के नियमो को दर्शाते हुए प्रशनोत्तर के 3 राउंड में चोकों और छक्कों द्वारा खिलाया गया।
💐 निर्णायकगण डॉ. सूरज बरड़िया, डॉ. पुखराज सेठिया, श्रीमाती कमला छाजेड़ ने बीस सास बहू की जोड़ी से Jodi No. 1 के विजेता चुने।
💐 कार्यक्रम का रोचक संचालन राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं मंत्री श्रीमती अनुपमा नाहटा एवं श्रीमती विनोद घोषल ने किया।
💐 आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षिका श्रीमती तारा देवी सुराना, राष्ट्रीय ट्रस्टी CA कल्पना बैद, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता बाफ़ना, क्षेत्रीय संरक्षिका श्रीमती चम्पा देवी कोठारी, श्रीमती प्रतिभा जी कोठारी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सहित लगभग 300 बहनो की अच्छी उपस्थिती रही। सभी ने सात्विक भोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
💐 कार्यक्रम के सौजनयकर्ता रहे श्रीमती उर्वशी-प्रज्ञा सिंघी।
अध्यक्ष: पदमा कोचर
मंत्री: अनुपमा नाहटा




