बालेसर। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी लोरेंस के नाम से धमकी देकर फरौती मांगने वाला अपराधी को जिला स्पेशल टीम व थाना टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण –
दिनांक 10.08.2023 को पुलिस थाना बालेसर में प्रार्थी श्री विष्णु सोनी पुत्र ईश्वर लाल सोनी उम्र 39 साल निवासी बालेसर सता पुलिस थाना बालेसर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी दुकान के अन्दर लोरेंस के नाम से धमकी भरा पत्र मिला व 03 लाख रूपये की फिरौती की मांग की व लिफाफे के अन्दर एक मैमोरी कार्ड में फिरौती की रकम देने की लोकेशन दी थी जिस पर मुकदमा नम्बर 194/2023 धारा 387 आईपीसी में दर्ज कर प्रोबेशन उपाधीक्षक सुश्री सारिका खण्डेलवाल द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही का विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त घटना को गम्भीरता से लिया जाकर प्रकरण का शीघ्र पर्दाफाश करने के लिये जिला स्पेशल टीम को निर्देश दिये । अनुसंधान अधिकारी सारिका खण्डेलवाल आरपीएस थानाधिकारी बालेसर के नेतृत्व में अज्ञात अपराधी तलाश शुरू की गई व सीसीटीवी फुटेज चैक कर आसूचना एकत्रित की गयी। जिला स्पेशल टीम साइबर सैल से श्री अमानाराम सउनि. द्वारा तकनीकी डाटाबैस एकत्रित कर फिरौती की घटना में वान्छित संदिग्ध की पहचान कर उनके सम्बन्ध में डाटाबैस एकत्रित किया गया। एकत्रित किये गये तकनीकी डाटाबैस के आधार पर श्री चिमनाराम हैड कानि. द्वारा उक्त वान्छित संदिग्ध मुलजिम के बारें आसूचना एकत्रित कर अपनी आसूचना संकलन कर अपराधी का पता लगाकर संदिग्ध अपराधी सुरेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी केतु धीरपुरा 51 मील पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को जिला स्पेशल टीम के साथ दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
संदिग्ध अपराधी सुरेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि., सवाईसिंह उ.नि. व अमानाराम सउनि., चिमनाराम हैड कानि. मय टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर वान्छित तथ्यों व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर पूछताछ करने पर अपराधी सुरेन्द्रसिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लेने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हे गिरफ्तार किया गया।
अपराधी का विवरण –
सुरेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी केतु धीरपुरा 51 मील पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बालेसर सारिका खण्डेलवाल आरपीएस, जिला स्पेशल टीम प्रभारी लाखाराम उनि, सवाईसिंह उ.नि., अमानाराम सउनि, हैड कानि चिमनाराम, हैड कानि प्रदीप, कानि वीरेन्द्र, कमाण्डो मोहनराम व थाना शेरगढ़ टीम श्रवणकुमार डूगरसिंह, सुभाष थाना बालेसर टीम गोपीकिशनसिंह सउनि., हैड कानि.भरत को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।