रामदेव सजनाणी, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
फलौदी,भारत सरकार की वाटर सेड यात्रा कार्यक्रम में फलौदी जिला अव्वल रहा है। फलौदी जिले की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना घंटियाली एवं लोहावट का चयन उत्कृष्ट परियोजना में होने पर 20-20 लाख की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए हैं। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने जलग्रहण टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी है।यह परियोजना MJSA 2.1 के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में फलौदी जिले के अच्छे कार्य को दर्शाती है। जल संसाधन विभाग एवं जलग्रहण विकास टीम ने आश्वस्त किया है कि वे आगामी वर्षों में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र में जल संरक्षण एवं प्रबंधन के नवीन मॉडल स्थापित करते रहेंगे।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत इस परियोजना का चयन हुआ है, जिसका उद्देश्य खेतों में जल की पहुँच बढ़ाना और सुनिश्चित सिंचाई के तहत कृषि क्षेत्र का विस्तार करना है। इस योजना के तहत जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए नवीन तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।फलौदी जिले की इस उपलब्धि से न केवल जिले को बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान को जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।

