
गुजरात,डांग
आहवा: दिनांक 25: 16 सितंबर को डांग जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण वघई तालुका का बाज गांव, जो निचले क्षेत्र में स्थित है, बाढ़ से प्रभावित हुआ था।
बाज गांव की आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय तथा अन्य घर प्रभावित हुए थे। इस पर डांग जिले के जन प्रतिनिधि श्री विजयभाई पटेल ने तत्काल स्थल पर जाकर प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी में आवश्यक तात्कालिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा डांग जिला प्रांत अधिकारी सुश्री काजल आंबलिया ने भी प्रभावित बाज गांव का दौरा कर प्राथमिक विद्यालय की नई दीवार और शौचालय के काम के लिए प्रांत विवेकाधीन अनुदान की तत्काल स्वीकृति दी। साथ ही प्रभावित विद्यालय और आंगनवाड़ी में तुरंत राशन और आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश तालुका अधिकारी को दिए।
उल्लेखनीय है कि राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा, बाज प्राथमिक विद्यालय के तीन शौचालय बाढ़ में बह जाने के कारण बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए, सर्व शिक्षा अभियान गुजरात राज्य के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए गए। इसके चलते आज ही प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा तात्कालिक रूप से स्वच्छता निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई।