सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
अजमेर,अजमेर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की और से सामान्य नियम 2018 के आदेश 20 नियम 43 के प्रावधानों के अन्तर्गत ओथ कमिश्नर अधिवक्ता गुरुप्रीत कौर को नियुक्त किया गया। बिजयनगर निवासी कौर पिछले काफी समय से सेशन कोर्ट अजमेर मे प्रेक्टिस कर रही है! ज्ञात रहे अधिवक्ता गुरुप्रीत कौर बिजयनगर पालिका पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टूटेजा की पुत्रवधु है।