*
आर.के.जैन,मुख्य संपादक
Key Line Times
नेहरू नगर, नई दिल्ली,समर्थ शिक्षा समिति -दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया एवं महामंत्री डॉ. श्री सतीश माहेश्वरी एवं प्रधान अध्यापिका श्रीमती वीना गोयल को सरस्वती बाल मन्दिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर दिल्ली में अणुव्रत कैलेण्डर अणुव्रत विश्व भारती की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया ,सह मंत्री श्री सुरेन्द्र नाहटा एवं अणुविभा कार्य समिति सदस्य श्री बाबुलाल दुगड, उपाध्यक्ष जैन श्वे. तेरापंथ सभा दिल्ली ने उपहृत किया। समर्थ शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने कैलेण्डर की भूरी भूरी प्रंशसा करते हुए दिल्ली में उनके सभी 34 स्कूलों में लगवाने के निर्देश जारी करवा दिये। इस अवसर पर अणुव्रत पत्रिका व बच्चों का देश भी उन्हे भेंट की गई इस उच्च स्तरीय पत्रिका को भी विधार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए अपने सभी विधालयों एवं कुछ विधार्थियों को भी पत्रिका सदस्यता अभियान से जुडने की सहमति प्रदान की।