‘द ग्रेस एण्ड ग्लोरी चर्च’ मे मनाया गया क्रिसमस पर्व
.
निकुंज जैन,ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
कानपुर,’द ग्रेस एण्ड ग्लोरी चर्च’ के तत्वावधान में पारंपरिक क्रिसमस पर्व पर जिसका नाम ‘ नूर आया है ‘ कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री भवन आडिटोरियम मे किया गया। मुख्य पादरी आदित्य सविता जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों एंव पादरियों का स्वागत किया और प्रभु यीशु मसीह के जन्म की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का आरंभ चर्च के डिवाइन ऐंजल बैण्ड के द्वारा ‘ दाउद विच्च पैदा हो गया ‘ गीत के द्वारा शुरू किया और चर्च के बच्चों के द्वारा सुंदर नाटिका एंव नृत्य प्रस्तुत किये गए। चर्च के लेडी ग्रुप द्वारा ‘ सारे जहाँ मे आज नूर आया है ‘ एंव ‘ मैरी क्रिसमस टू यू’ गाकर प्रभु यीशू मसीह की आराधना की और पादरी आदित्य सविता जी ने अपने संदेश में बताया कि समस्त मानव के लिए प्रभु यीशू मसीह उद्धार और शांति के लिए दुनिया में आये हैं। सेन्टा क्लाज ने आकर बच्चों में उपहार बांटें। कार्यक्रम के उपरांत विशेष रूप से मुख्य पादरी सविता आदित्य जी ने अपने पादरियों के साथ अपने देश में सुख,शांती एंव समृद्धि के लिए प्रार्थना की और कार्यक्रम में आये सभी भक्तजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चेयरमैन आदित्य सविता, पादरी अभिषेक, पादरी आर्यन, ईशू सेन,अंजली, मिंटू, लक्ष्मी, मीनू,ईशा और अमिषा आदि उपस्थित थे।