!
साईं किरन कुमार, तेलंगाना
Key Line Times
गाचीबौली,हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोल्डक्रेस्ट स्कूल, गाचीबौली में शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को आयोजित CODECRAFT, एक इंटरएक्टिव क्लाउड-आधारित इवेंट, को भारी सफलता मिली है। कक्षा III से VIII तक के हमारे प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी अद्भुत कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी स्तर के अनुरूप नवीन सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और मोबाइल ऐप्स विकसित किए, जिन्होंने दर्शकों को उनकी रचनात्मकता और विशेषज्ञता से प्रभावित कर दिया। इस कार्यक्रम में माता-पिता, शिक्षक, और स्टाफ के साथ-साथ उओलो टेकिए की मैनेजर, श्रीमती पद्मजा, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोल्डक्रेस्ट स्कूल की मैनेजमेंट टीम, जिसमें श्रीमती सुनैना प्रकाश, सह-संस्थापक और निदेशक, और श्री किरण कुमार बूसानी, संस्थापक और प्रबंध निदेशक शामिल हैं, छात्रों की उन्नत तकनीकी समझ से बेहद प्रेरित हुए। हमारे युवा तकनीकी इनोवेटर्स और CODECRAFT की समर्पित टीम को इस कार्यक्रम को शानदार सफलता बनाने के लिए जोरदार बधाई। गोल्डक्रेस्ट स्कूल में हम मिलकर नवाचार और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।