सतीश जैन,ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
मदुरै, रेलवे जंक्शन… पूर्वी प्रवेश द्वार… परिवहन उपायुक्त एस वनिता के नेतृत्व में… 150 फीट लंबा फ्लेक्स जिसमें यातायात जागरूकता नारे, दुर्घटना बचाव जागरूकता चित्र शामिल हैं) …कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर जनता को जागरूकता और पंपलेट बांटे। इसमें सहायक परिवहन आयुक्त एस इलामारन,यातायात पुलिस निरीक्षक. ए. थंगमणि, मदुरै मैनेजमेंट एसोसिएशन शनमुख सुंदरम और विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसरों, छात्रों ने भाग लिया।