*
सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
उदयपुर,मालव केसरी श्री सौभाग्य मुनि जी के शिष्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी “निर्भय” के 64 वें जन्मदिन पर जैन धर्म का सर्वोच्च सम्मान “श्री गुरु सौभाग्य गौरव पुरस्कार” संजय लुणावत को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप संजय को ₹ एक लाख और स्मृति चिन्ह भेंट किया। संजय को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। उक्त समारोह 28 नवंबर को पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ। संजय माय मिशन-नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा संस्थान के संस्थापक हैं। ‘माय मिशन’ से अब तक 6000 से भी अधिक विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त कर चुके हैं और 2000 से भी अधिक विभिन्न परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं। माय मिशन से कुल्फी बेचने वाले हेमेंद्र सालवी, भैंसें चराने वाली सुश्री सुरना वसुनिया भी ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हाल ही में नियुक्त हुई हैं। माय मिशन में पढ़कर सुरना वसुनिया लगातार पांच प्रतियोगी परीक्षाओं में एवं विपिन चौबीसा 4 प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। सुदूर ग्रामीण जनजाति अंचल कुशलगढ़ ब्लॉक के भंवरकोट गांव के सुखराम वसुनिया आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में चयनित हो चुके हैं।
कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा में 80 में से 50 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है।
उदयपुर संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर “माय मिशन” को सम्मानित किया जा चुका है।
गुरु दक्षिणा के रूप में संजय अपने विद्यार्थियों से ‘जीते-जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्र का कार्नियादान, देहदान’ की अपील करते हैं। संजय ने “लाइफ फॉर नेशन” थीम के साथ “एंटी सुसाइड कैंपेन” शुरू किया है।
अन्य स्थानों से उदयपुर परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के ठहरने की भी माय मिशन द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की जाती हैं.
संजय लुणावत, उदयपुर के राउमावि, बड़ी उंदरी में प्राचार्य है। संजय के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं।
संजय मोटिवेशनल स्पीकर एवं प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ है। हाल ही में HCM-RIPA, उदयपुर में RAS(Sub.)-2023 के नवचयनित अधिकारियों को वार्ता दे चुके हैं।
जिला प्रशासन-उदयपुर, BN UNIVERSITY, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, विभिन्न वाक्पीठो में वार्ताएं दे चुके हैं। संजय अपनी नियुक्ति के प्रथम दिन से ही विद्यार्थियों को उपस्थिति के दौरान यस सर, यस मैडम की बजाय जयहिंद का घोष करवाते हैं। संजय ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग करते हुए बाल गोपाल योजना दुग्ध पैकेट के समायोजन के आफर को ठुकराते हुए सीबीईओ कार्यालय को सचेत किया, पोषाहार के कम तौल बाबत सीबीईओ कार्यालय को सूचित किया। राउमावि बड़ी उंदरी का कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम निरंतर शत प्रतिशत रहा है।संजय के नेतृत्व में विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को अनूठा गृहकार्य दिया था जो नवाचार के रूप में राज्य स्तर पर प्रकाशित हुआ। विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी का जन्मदिन मनाया जाता है। संजय भी अपने बेटे स्नेह का जन्मदिन विद्यालय में विद्यार्थियों को उपहार भेंट करते हुए मनाते हैं। संजय अक्सर बच्चों के बीच बैठकर पोषाहार करते हैं। इससे सामाजिक समरसता एवं बच्चों में अपनापन महसूस होता है।