सतीश चंद,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘‘झंकार’’ 2024 का प्रारम्भ प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा एवं संयोजिका श्रीमती प्रीति शर्मा ने माॅ सरस्वती की वन्दना के साथ किया । कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को जाग्रत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।
झंकार के प्रथम दिन फायर लैस कुकिंग, रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री हर्षा चैहान ने बताया कि फायर लैस कुकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन सेव पुरी, विभिन्न प्रकार के सेण्डवीच, श्रीखण्ड, फ्रूट क्रीम, शुशी, केक, नारियल गुलकन्द के लड्डू, भेल, रसम, रस मलाई, आॅरियो के लड्डू व केक आदि स्वादिष्ट चीजें तैयार की और बिना आग के भी खाना पकाने में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। इस कार्यक्रम से छात्राओं को ताजा, किफायती खाद्य पदार्थो के साथ स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने के लिए प्रेरित करना और रचनात्मकता को बढ़ाना है।
इसमे प्रथम स्थान पर प्रियंका सिंगला एवं संजना देवड़ा, द्वितीय स्थान पर दो समूह नेहल कोठारी एवं खुशी वैष्णव व रूबीना बानो एवं किरण चैहान तथा तृतीय स्थान पर शाहीना कुरैशी एवं तन्वी उपाध्याय रहीं । रंगोली प्रतियोगिता मे भी छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी सृजन क्षमता का परिचय देते हुए अनेक विषयों पर पारम्परिक रंगोलियों का चित्रण करते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेम का संदेश दिया व रंगोली की अनुपम छटा बिखेर कर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया । इसमें प्रथम स्थान पर कशिश चन्दनानी एवं तन्वी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर दो समूह योगिता नायक एवं मीनाक्षी रावत व संगीता चैहान एवं हर्षिता रावत तथा तृतीय स्थान पर दो समूह टिया शर्मा एवं कोमल तथा भव्यता पंचारिया एवं मनीषा दगदी रहीं । मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निहारिका सेन द्वितीय स्थान मन्तशा एवं तृतीय स्थान पर सलोनी व मिस्बाह कुरैशी रहीं ।आज की प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका प्रियंका मेड़तवाल, रंजना बाबेल, अर्चना डेविड चार्ली, सी ए नन्दनी गोयल, प्रीति जैन, लता सैन ने निभायी । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण एवं छात्राऐं उपस्थित रहे ।