*
Satish chand lunawat
Reporter all india
Key Line Times
बिजयनगर,जीवाणा ग्राम में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में *विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने मुख्य अतिथि* के रूप शिरकत करते हुए सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा राज में खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं के साथ सरकारी नोकरियों में विशेष प्राथमिकता दी जा रही जीवाणा के खेल मैदान को अगले एक वर्ष में स्टेडियम के रूप में विकसित कर खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में ओपन जिम बनाने की घोषणा की साथ ही मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों की समस्याओं का उच्च अधिकारियों को फोन कर तत्काल निवारण किया ओर कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री गणपत मुनीम, मण्डल महामंत्री जगदेव सिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामदेव पांडया, प.स.सदस्य ईश्वर लाल जाट, जीवाणा सरपंच भोमाराम प्रजापत,मण्डल उपाध्यक्ष मिश्री लाल मरमट, भीम सिंह रावत, श्याम सिंह ,महेंद्र सिंह रावत दीपक नवाल, गणपत रायका, लीलेश सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, उपसरपंच जीवाणा सहित सैकड़ों ग्रामीण, व खिलाड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री गोपी सिंह रावत ने किया