सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
अजमेर,अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत मंगलवार को ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा पर विख्यात गायक श्री गौतम काले ने प्रभु भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने सोऽहं हर डमरू बाजे,भरत पद और अन्य भजन सुनाए.
ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा पर भक्तिमय माहौल के बीच इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री गौतम काले ने भजनों की प्रस्तुति दी. श्री काले ने सोऽहं हर डमरू बाजे, भरत पद,हनुमान लला मेरे प्यारे लला राम को राम बनाया तुमने और श्री गोविन्द आदि भजनों की प्रस्तुति दी. इन भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे. कार्यक्रम में श्री काले ने कहा कि जगतपिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थराज पुष्कर में भजन गाना अपने आप में सौभाग्य की बात है. इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, नगर परिषद सभापति श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह, ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि व् अधकारी सहित आमजन उपस्थित रहे.।