अजमेर, 9 नवंबर
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
- राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला अजमेर के जिलाध्यक्ष पद पर श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी सूचना सहायक निर्वाचित घोषित किए गए।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ चुनाव समिति के निर्वाचन अधिकारी श्री गिरधर गोपाल ने बताया कि शनिवार को अजमेर जिले के आईटी यूनियन जिला अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाईन मतदान के माध्यम से चुनाव करवाए गए। चुनाव पोर्टल पर जिले के आईटी कार्मिकों ने प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक घर बैठे मतदान किया। मतदान पश्चात् चुनाव समिति द्वारा सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में चुनाव परिणाम जारी किया गया। मतदान कुल 66.31 प्रतिशत रहा। चुनाव में कुल 185 सदस्यों ने ऑनलाईन मतदान किया। इसमें से प्रत्याक्षी श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी को 122 मत मिले एवं अन्य प्रत्याक्षी श्री नरेन्द्र छाबा को 63 मत प्राप्त हुए। श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी को अधिक मत प्राप्त होने पर उन्हें आईटी यूनियन अजमेर ईकाई का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर जिले में पदस्थापित सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायकों ने श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी का सम्मान कर उत्सावर्धन किया। श्री चौधरी ने बताया कि आईटी संघ के कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए राज्य सरकार और विभाग स्तर पर प्रयास किए जाएंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आईटी यूनियन की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति पाराशर ने भी जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी को बुके प्रदान कर बधाई दी। साथ ही आईटी यूनियन प्रदेशाध्यक्ष श्री कपिल चौधरी ने भी श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी को फोन कर बधाई दी।