शौकत खान,जिला संवाददाता बालोतरा, Key Line Times
जैसलमेर / बाड़मेर. जैसलमेर जिले के झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में एक निजी कम्पनी को काम करने से रोकने पर ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी झिनझिनियाली थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि पुलिस लोकसेवक है, कम्पनी सेवक नहीं होती।
भाटी ने चुनौती दी कि अभी यहां 500-600 लोग बैठे हैं, कल सुबह तक 10 हजार लोग होंगे। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लें। गाले की बस्ती क्षेत्र में कम्पनी ने बुधवार को काम