सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,करूणा क्लब एवं फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजयनगर बरल द्वितीय द्वारा दीपावली प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिसमे *मेहन्दी प्रतियोगिता* में इसमें बच्चों की माताजी ने भाग लिया
प्रथम स्थान पर ज्योति रेगर
द्वितीय स्थान पर भगवती रेगर
*दीपक सजाओं प्रतियोगिता*
जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर नव्या चौधरी द्वितीय स्थान पर दिव्या लौहार। सिनियर वर्ग में
प्रथम स्थान पर कार्तिक वैष्णव
द्वितीय स्थान पर प्रिया बाकोलिया।
*दीपावली कार्ड मेकिंग* जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षित र्जाँगीड द्वितीय स्थान पर मोहम्मद सिराजुदीन।सिनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्णा चन्द माली द्वितीय स्थान पर राशिद मिर्जा इन तीनों प्रतियोगिता मे कुल 91 प्रतिभागियों भाग लिया विजेता व उपविजेता को समारोह के मुख्य अतिथी ज्योति जैन सरपंच ग्राम पंचायत बरल ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री कृणा टांक ट्रस्टी बाड़ी माताजी तथा विशिष्ठ अतिथि विमला व्यास द्वारा सभी बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गये।
इन तीनों प्रतियोगिता में 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक में ललिता जैन,ज्योति पोखरणा,अवंतिका दाधीच रही।
इस अवसर पर डॉ कल्पना अग्रवाल,शीला जोशी,संगीता बाल्दी,संगीता गर्ग,प्रीर्ति पीपाड़ा, एस एन जोशी ,बृजेश बाल्दी,लक्ष्मण लाल शर्मा ,राकेश गर्ग उपस्थित रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि ज्योति जैन ने दीपावली पर पटाखे फोडते समय मूक पशु- पक्षियो का भी ध्यान रखे तथा घर पर निर्मित मिठाईयाँ ही काम मे लेने का आग्रह किया।