कल्याणपुर-कल्याणपुर क्षेत्र के डोली गाव युवा समाजसेवी ओर समर्पित व्यक्तित्व भरतसिह डोली पिछले लम्बे समय से सेवा ओर सरोकार के कामों में लगे हुए है चाहे वो जोधपुर से आ रहे फेक्ट्रीया के गन्दे पानी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर बहुत सक्रिय है इसी भाव से आपने अपने जन्मोत्सव पर डोली टोल से कल्याणपुर तक उनके समर्थकों ने काफिले के साथ वाहन रैली की ओर जगह जगह स्वागत किया गया आपने गो सेवा के तहत गो शाला मे गो माता को हरा चरा अपने हाथों से खिलाकर गो माता का आशीर्वाद लिया ओर गरीब परिवारों मे भोजन के किट बाटे तथा बाद मे कल्याणपुर मे केक काटा गया आपने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मे सदेव इस क्षेत्र के हर कार्य मे सदेव तत्पर हु आपके सहयोग से जल्दी ही क्षेत्र की सबसे बडी समस्या जहरीले पानी से मुक्ति मिले इस के लिए सदेव तत्पर हु उसके बाद सभी ने भरतसिह का स्वागत किया गया।