Skip to content
Continue Reading
Next: किसानों ने कलेक्टर से की फसल बीमा घोटाले की एफआईआर से स्टे हटाने की मांग….गणेश जैन, Key Line Times जैसलमेर, जैसलमेर कलेक्टर प्रतापसिंह की फलसूंड तहसील के खूमानसर गांव में गुरुवार रात आयोजित रात्रि चौपाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाले के 20 गांवों के पीङित किसान फरियाद लेकर पहुंचे। किसान संघर्ष समिति ने अर्जुनसिंह, मनोहरसिंह, गणेश जैन मगराज गोदारा, नसीर खां, अमराराम सुथार, करना राम, नरपतराम दर्जी आदि के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर सिंह से फलसूंड थाने में दर्ज पीएम फसल बीमा घोटाले की दोषी 6 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर गलत तथ्य पेश कर लाए गए स्टे खुलवाने की मांग की। दोषी सोसायटियों को बर्खास्त करने की मांग की। कलेक्टर ने पुलिस को निर्देशित कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसानों ने बताया कि 13 माह से फलसूंड से भणियाणा तक के 20 गांवों के किसान आंदोलित हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति स्वामीजी की ढाणी, मानासर, फलसूंड, भुर्जगढ, पदमपुरा और दांतल ने हजारों किसानों के खेतों पर फर्जी लोनी बनाकर बंटाईदार के नाम लोन पास करा दिए। किसान को कुछ बताए बिना उनके दस्तावेज चुरा कर दूसरे अनजान लोगों को खेतों का हिस्सेदार बना और लोन पास कर दिए। करोङों रुपए का गबन हुआ है। इस बाबत फलसूंड क्षेत्र के 15-20 गांवों के किसान 40 से ज्यादा बार कलेक्टर कार्यालय से लेकर स्थानीय तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन घेराव आदि कर चुके। कलेक्टर के आदेश से एमडी सीसीबी जैसलमेर ने 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों संचालकों के खिलाफ नामजद एफआईआर फलसूंड थाने में दर्ज करवाई। लेकिन कुछ सोसायटी वाले मिलीभगत से स्टे ले आए। जबकि जांच पर कोई स्टे नहीं है। पुलिस जांच पूरी कर दोष साबित करने का काम भी नहीं कर रही। जब कलेक्टर के आदेश की पालना में सीसीबी एमडी ने एफआईआर में साफ लिखा हैऐ कि कूट रचित दस्तावेजों और हेराफेरी कर किसानों के खेतों पर फर्जी लोन उठाया है। यह एमडी ने मान लिया तो इसमें कानूनी और तकनीकी दिक्कत क्या आ रही। फर्जी लोन पास करने वाले सोसायटी संचालक और फर्जी लोन के लिए अपने दस्तावेज जमा करा कूट रचित तरीके से प्रीमियम भरने वाले फर्जी बंटाईदारों पर स्टे खुलवा कर सख्त कार्रवाई की जाए।। फर्जी बंटाईदारों और सोसायटी संचालकों के करीब 1837 खातें सीज है। किसानों ने मांग की कि कलेक्टर सीज खाते किसी हालत में खोलने की अनुमति न दें। किसान हजारों परेशान हैं। किसान हर स्तर पर न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम भणियाणा की जांच रिपोर्ट में साबित है कि सोसायटियों ने करोङों का घोटाला किया है। 27 सितंबर 2023 की रिपोर्ट करेक्टर के माध्यम से सरकार को प्रेषित हो चुकी। फिर कार्रवाई में विलंब क्यों? पीङित किसानों के खेतों पर चढाए फर्जी बंटाईदार हटाकर फर्जी लोन की राशि ब्याज और दंड सहित दोषियों से वसूली जाए। जैसलमेर. त्रि-स्तरीय व्यवस्था के तहत माह के अंतिम गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का रखा। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने ग्राम पंचायत खुमानसर में आयोजित पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व परिवेदना प्रार्थना-पत्रों को प्राप्त किया और संबंधित विभाग के अधिकारी से समस्या के संबंध में जानकारी ली। जनसुनवाई के दौरान खुमानससर सरपंच पेमाराम जी, ग्राम विकास अधिकारी राजु राम एवं आसदें की ढांणी के लोगों ने जिला कलक्टर के समक्ष क्षेत्र में कम वॉल्टेज से हो रही विद्युतापूर्ति एवं पेयजल की समस्या के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे खुमानसर व आसदे की ढाणी में पानी की आपूर्ति सुचारु कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वह आस पास लगने वाली ग्राम पंचायत फलसूड़, भुर्जगढ सरपंच पतिनिघी जसवंत सिंह जोधा ने भुर्जगढ जिला कलक्टर ने पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में विकास राजु राम,, तहसीलदार सुनील कुमार विश्नोई ,कोपरेटिव बैंक के एमडी जलदयक विभाग के अधिकारी भुराराम धन्धें बिजली विभाग सरपंच पेमाराम के साथ ही पानी-बिजली एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। फलसूड़ सरपंच रतन सिंह जी जोधा भुर्जगढ सरपंच जसवंत सिंह जोधा, मनोहर सिंह,अर्जुनसिंह, अमरा राम सुथार सेवाराम स्वामिजि कि ढाणी गणेश जैन, रावल सिंह अरविंद कुमार