माथाभांगा में महिला मंडल समिति द्वारा मनाया गया सावन का प्रमुख पर्व तीज….मीनू धाडेंवा,जिला संवाददाता माथामांगा,माथाभांगा मे महिला मंडल द्वारा सावन का प्रमुख पर्व तीज मनाया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए और इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण रहा 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए फैंसी ड्रेस कंपटीशन रखी गई जिसमें अलग-अलग राज्यों की ड्रेस सब महिलाओं ने पहनी और वंदे मातरम के गीत के साथ अपने देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया गया। संवाददाता मीनू धाड़ेवा